अमृतसर में विजीलैंस ने SDM में तैनात कर्मी को 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल कर्मचारी ने जमीन का मुआवजा दिलाने के बदले 30 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद अमृतपाल सिंह ने इसकी शिकायत विजीलैंस को दी।
रंगे हाथ आरोपी को पकड़ा
विजीलैंस ने शिकायत के बाद इस मामले की जांच की। विजीलैंस ने जांच करते हुए आरोपी को 20 हजार रुपए नकदी लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान तिलक राज के रूप में हुई है जो कि अमृतसर के SDM-2 दफ्तर में तैनात है।
आगे की जांच जारी
विजीलैंस ने बताया कि आरोपी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से अधिगृहित की जमीन का मुआवजा दिलाने के बदले उक्त राशि की मांग की है। जिसके बाद विजीलैंस ने जाल बिछाया और आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।