जालंधर-पठानकोट हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोगों का अभी भी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। हादसे में एक पिता-पुत्र की मौत हो गई। जिनकी पहचान गुरबचन सिंह और कुलदीप सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं।
कुलदीप सिंह के बेटे सिराज दिल्ली से पिता और दादा का शव लेने पहुंचे। जब उन्होंने अपने पिता का फोन चैक किया तो उसमें से सवा 2 मिनट की एक वीडियो मिली। सिराज ने दावा किया कि एक्सीडेंट से पहले ड्राइवर सतविंदर सिंह नशा का सेवन करते हुए दिख रहा है। वीडियो में ड्राइवर दो बार ऐसा करता और फिर बोतल से पानी पीते नजर आया है।
पोस्टमार्टम के बाद दिया मोबाइल
सिराज ने आगे कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें पापा का मोबाइल दिया। जब मैंने फोन की गैलरी देखी तो उसमें एक वीडियो मिली। वीडियो में ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को चला रहा है और वह नशे का सेवन करते हुए दिख रहा है। इस हादसे के लिए ट्रैक्टर-ट्राली चालक के साथ बस ड्राइवर भी जिम्मेदार है।
अक्सर में बस में बनाते थे वीडियो
सिराज ने आगे कहा कि उनके पिता पेशे से फोटोग्राफर हैं और अक्सर बस में सफर करते हुए ड्राइवरों की वीडियो बना लिया करते थे। उन्होंने शायद यह सोचकर ड्राइवर की वीडियो बनाई होगी कि अगर कोई हादसा हुआ तो वे दिखा सकेंगे, लेकिन हादसे में मेरे पापा, दादा के साथ-साथ खुद ड्राइवर और एक सवारी की जान चली गई।
रिश्तेदार को मुकेरियां छोड़ने आए थे
सिराज ने कहा कि उनके दादा-पिता एक रिश्तेदार को मुकेरियां छोड़ने आए थे। पर बीच रास्ते में ही यह हादसा हो गया। इस हादसे में जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।