खबरिस्तान नेटवर्क: चार दिनों के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक के कटड़ा संगलदान खंड के अंतिम चरण का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की रेल कनेक्टिविटी पूरी हो जाएगी। कटड़ा से संगलदान तक 272 किलोमीटर की लंबी परियोजना है। इस ट्रेन में खास बात यह है कि इस चरण में चिनाब ब्रिज भी शामिल किया गया है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज है। यह कटड़ा के जरिए दिल्ली से कश्मीर तक रेल मार्ग को कनेक्ट करेगा। इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पुल हमारे इलाके में है। 19 अप्रैल को पीएम के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। हम बहुत खुश हैं, गांव में हर कोई बहुत खुश है। इस पुल के निर्माण से रोजगार के बहुत सारे अवसर भी पैदा हुए हैं और उद्घाटन के बाद भी हमें रोजगार के कई मौके मिलेंगे।
कश्मीर तक चलेगी सीधी ट्रेन
10 अप्रैल को रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि इसमें 272 किलोमीटर लंबे यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के अंदर काम हो रहा है जिसमें 119 किलोमीटर लंबी सुरंग शामिल है। इस प्रोजेक्ट से कश्मीर क्षेत्र के लिए कनेक्टिविटी, पर्यटन और धार्मिक महत्व का बढ़ावा मिलेगा। कश्मीर तक ट्रेन चलाना हर भारतीय का सपना है। इसके लिए हमने लंबी ट्रेन बनाई है और अब यूएसबीआरएल सेक्शन भी बनकर तैयार है। उद्घाटन के दिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरु होगी। एक श्रीनगर से कटड़ा और दूसरी कटड़ा से लेकर श्रीनगर तक चलाई जाएगी।
दो वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने बताया कि परियोजना शुरु होने की तिथि पर हमने इस दिन दो वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्रीनगर से चलाई जाएगी और दूसरी कटड़ा से श्रीनगर में चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस कटड़ा के रेलवे स्टेशन से चलेगी और रियासी, संगलदान, बनिहाल, कांजीगुंड, अनंतनाग से होते हुए श्रीनगर में पहुंचेगी।