जालंधर में भारत बंद को लेकर दलित जातियों में दो फाड़ देखने को मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट के क्रिमी लेयर फैसले को लेकर SC\ST वर्ग की ओर से भारत बंद की कॉल का आह्वान किया गया था। वहीं वाल्मीकि समुदाय ने नगर निगम दफ्तर के बाहर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए लड्डू बांटे गए।
जहां आने-जाने वाले लोगों का मूंह मीठा करवाया गया। इस दौरान श्री राम चौक पर वाल्मीकि समुदाय की ओर से मायावती का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है।
बंद का दिखा बेअसर
दरअसल, एक ओर बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से वडाला चौक, पठानकोट चौक और गुरु रविदास चौक धरना लगाया गया है। जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर बाजारों में भी बंद का असर नहीं देखने को मिला है। रोजाना की तरह दुकानदारों ने आज भी दुकानें खोली हुई है, जबकि प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टी का ऐलान किया गया है और सरकारी स्कूल खुले हुए हैं।
निजी स्कूल बंद
कुछ जिलों में प्रदर्शनकारी सड़क पर आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब में निजी स्कूल प्रबंधकों ने बंद के आह्वान को देखते हुए स्कूल बंद रखे हैं, जबकि सरकारी स्कूल खुले हैं।
BSP कर रही प्रदर्शन
बहुजन समाज पार्टी ने भारत बंद को लेकर गुरु रविदास चौक रामा मंडी चौक, बूटा पिंड चौक, पठानकोट चौक व अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर गुरु रविदास चौक पर बसपा कार्यकर्ताओं की ओर से शांतिमय ढंग से प्रदर्शन करके विरोध किया जा रहा है। हालांकि वाल्मीकि समुदाय द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया जा रहा है।