अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने देश में गैर कानूनी तरीके से रह रहे लोगों को देश से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस ने एक्स पर फोटो शेयर की है, जिसमें लोगों के हाथ-पैर जंजीर और हथकड़ियों से बांधे हुए हैं और उन्हें प्लेन में ले जाया जा रहा है। जो अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है।
व्हाइट हाउस ने लिखा- ट्रंप का दुनिया का क्लियर मैसेज
व्हाइट हाउस में अपनी पोस्ट में लिखा कि डिपोर्टशन की फ्लाइट शुरू हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को क्लियर मैसेज दिया है कि अगर आप अमेरिका में प्रवेश करते हैं तो आपको इसके गंभीर नतीजे झेलने पड़ेंगे। ट्रंप के वादे के मुताबिक मास डिपोर्टशन मिशन अच्छी तरह से चल रहा है।
अमेरिका में रह रहे प्रवासियों में डर
व्हाइट हाउस के मुताबिक अब तक 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें एक आतंकी और 4 लोग यौन अपराधों में शामिल होने वाले लोग भी शामिल हैं। ट्रंप सरकार की इस कार्रवाई के बाद अमेरिका में रहे लोगों के बीच प्रवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया है।
चुनाव के दौरान किया था ऐलान
आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने अपने इस वादे को पहल के आधार पर निभाया और प्रवासियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। आगे भी ऐसी ही कार्रवाई देखने को मिल सकती है।