खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई कार्रवाई के बाद अंतराष्ट्रीय प्रतिक्रिया का दौर शुरु हो चुका है। भारत ने यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ शुरु किया था और दावा किया था कि इसके निशाने पर सिर्फ आतंकी ठिकाने थे, आम नागरिक या सैन्य ठिकाने नहीं लेकिन इस ऑपरेशन की तुर्की और अजरबैजान द्वारा की गई आलोचना ने भारतीयों के बीच आक्रोश पैदा हो गया है। इन दोनों देशों ने पाकिस्तान के उस दावे का समर्थन किया है कि भारत के हमलों में आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इन देशों का बहिष्कार करने की मांग जोर पकड़ने लग गई है।
इन देशों के टूर पैकेज हुए निलंबित
देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर अब कई भारतीय पर्यटक तुर्की और अजरबैजान की अपनी छुट्टियां रद्द कर रहे हैं। इसके अलावा भारत की कई प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने भी इन देशों के लिए टूर पैकेजों को निलंबित कर दिया है। EaseMyTrip ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह इन देशों की यात्रा सिर्फ तभी सलाह देगा जब यह बेहद जरुरी हो। कॉक्स एंड किंग्स ने तो बाकायदा इन देशों के लिए सभी नए प्रस्तावों को अस्थायी तौर पर रोकने का फैसला लिया है। कंपनी के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय भावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यात्रा मेरा व्यवसाय है
केसरी टूर्स के निदेशक और आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हिमांशु पाटिल ने कहा है कि ये देश हाल के वर्षों में भारतीय पर्यटकों के लिए लोकप्रिय गंतव्य बन गए थे लेकिन अब यहां की बुकिंग पर असर पड़ेगा। उनका यह साफ कहना है कि यात्रा मेरा व्यवसाय है लेकिन लोगों की भावनाएं भी समझने लायक हैं।
होटल और फ्लाइट स्तर पर भी हो रहा विरोध
गोवा विला और गो होमस्टे जैसी ट्रैवल और हॉलिडे कंपनियों ने भी तुर्की के खिलाफ कदम उठाए हैं। इन प्लेटफॉर्म के फाउंडर सिद्धार्थ बकारिया ने तुर्की एयरलाइंस से साझेदारी खत्म कर दी है और यहां तक कि गोवा में तुर्की नागरिकों को कोई आवास न देने का फैसला किया है। उन्होंने साफ कहा है कि तुर्की खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। हम देश के साथ है और अब तुर्की नागरिकों को गोवा में कोई सुविधा नहीं देंगे।
सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब #BoycottTurkeyAzerbaijan जैसे हैशटैग X पर ट्रैंड कर रहे हैं। गुरुवार की शाम तक इस हैशटैग पर 12,000 से ज्यादा पोस्ट हो चुके थे। एक वायरल पोस्ट में यूजर ने कहा था कि पर्यटन एक ऑप्शन है गरिमा भी एक ऑप्शन है। दूसरी पोस्ट में लिखा था कि 2024 में 3.3 लाख भारतीयों ने तुर्की की यात्रा की, 2.4 लाख लोगों ने अजरबैजान की। पाकिस्तान के साथ खड़े देशों को पैसा क्यों दे? भारत के दोस्तों आर्मेनिया और ग्रीस को सपोर्ट करें।
अब लगेगा दोनों देशों को झटका
इन दोनों देशों ने भारत के साथ अपने हवाई संपर्क और प्रचार के जरिए अच्छा खासा लाभ कमाया है लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान के पक्ष में बयान किए तो भारतीय जनता की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है।