ख़बरिस्तान नेटवर्क : जयपुर में मुख्यमंत्री के ऑफिस और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। जिसमें लिखा कि एक से दो घंटे के बीच सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
सीएम आवास की चैकिंग की गई
धमकी मिलने के बाद तुरंत ही राजस्थान पुलिस ने सीएम आवास की चैकिंग की। बम और डॉग स्कवॉड को सीएम में चैकिंग के लिए भेजा गया। हालांकि सीएम आवास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पर इस धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
वहीं एयरपोर्ट भी चैकिंग शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्कवॉड और सिविल डिफेंस की टीमों को भेजा गया है। जहां वह हर जगह ही अच्छे से तालाशी ले रही हैं। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इस मामले में अलर्ट मोड पर आ गया है।
लगातार मिल रही हैं धमकियां
आपको बता दें कि देश में अलग-अलग राज्यों, शहरों, एयरपोर्ट और धार्मिक स्थल को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों के कारण लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं सभी धमकियां ईमेल के जरिए ही भेजी जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमकी देने वालों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।