खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर में गोलियों की बरसात की गई। आज सुबह उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही तलाशी अभियान जारी हो गई थी। इस तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली। जिसके बाद घेराबंदी करके उन पर गोलियों की बरसात की गई। इस मुठभेड़ को पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों की तलाश का ही हिस्सा माना जा रहा है। इन आतंकियों के नाम अभी तक सामने नहीं आए है।
बता दें कि ये हमले के बाद की तीसरी एनकाउंटर रही। इससे पहले 23 अप्रैल की सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में LoC के पास सेना ने आतंकियों को ढेर किया था। इसके बाद शाम को गमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा था।
भारत का पाकिस्तान पर 5 बड़े एक्शन
- अटारी-वाघा चेक पोस्ट को तुरंत बंद किया गया है। कानूनी तौर पर जो लोग चेक पोस्ट पार कर चुके हैं, उन्हें 1 मई से पहले वापस जाना होगा।
- भारत और पाकिस्तान उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। ये कटौती 1 मई 2025 से लागू होगी।
- दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा और सैन्य सलाहकारों को एक हफ्ते में भारत छोड़ना होगा। इन पदों को अब खत्म माना जाएगा। भारत भी अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा।
-पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत आने की इजाजत नहीं होगी। पहले से जारी सभी वीजा रद्द होंगे। साथ ही वीजा पर पहले से भारत आए पाकिस्तानियों को अगले 48 घंटे में देश छोड़ना होगा।
- पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद का समर्थन रोकने तक सिंधु जल समझौता को भी स्थगित कर दिया गया है।
27 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। वही इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।