खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में तापमान बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाब में तीन दिन के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को बठिंडा में तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राजय में सबसे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और यह सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार इन 6 राज्यों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है । इनमें से बठिंडा के अलावा फिरोजपुर में 40.8,अमृतसर में 38.8 और लुधियाना में 39, पटियाला में 39.7, चंडीगढ़ में 38.8 और मोहाली में 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
तीन दिन के लिए हीट वेव अलर्ट जारी
25,26, 27 तक मौसम विभाग की और से हीट वेव अलर्ट जारी किया है इसी के साथ ही मौस विभाग ने कई राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया है।जैसे फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मानसा और मुक्तसर ,बरनाला,संगरूर, फरीदकोट इन जिलों में हीट वेव अपना असार दिखाएगी।
आज के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन जालंधर- में आसमान साफ रहेगा व धूप चमकेगीओर तापमान 18 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है।