ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने बिहार में रैली के दौरान कहा कि अब पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों के कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी। कारिगल से लेकर कन्याकुमारी तक सबका गुस्सा एक जैसा है।
आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी। आतंकी हमले में किसी ने अफना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया।
इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजरात, कोई बिहार का लाल था। आज सभी की मौत पर कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक सभी एक जैसे गुस्से में हैं। इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। पूरा देश इस समय एक संकल्प में है। मानवता में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हमारे साथ है। मैं उन सभी विदेशी नेताओं का धन्यवाद देता हूं जो इस समय हमारे साथ खड़े हैं।
भारत ने पाकिस्तान खिलाफ लिए यह 5 बड़े फैसले
सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा
अटारी बार्डर पर चेकपोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। वीजाधारक सीमा पार से 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।
सार्क वीजा के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को मिली छूट पर भारत की यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। पाकिस्तानी नागरिकों को दो दिन में भारत छोड़ना होगा।
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को भारत छोड़ना होगा। उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, सेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।