ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरपंचों को 2 हजार रुपए महीना वेतन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह वेतन सरपंचों को उस दिन से मिलेगा जब से उन्होंने शपथ ली है। यह तो अभी शुरूआत है, 2 हजार के आगे और जीरो भी जल्दी ही लगा देंगे।
पहले मिलते थे 1200 रुपए
सीएम मान ने कहा कि पहले सरपंचों को हर महीने 1200 रुपए मिलते थे। इसके बाद पैस ने मिलने पर कुछ पंचायतें कोर्ट में भी गई थी। जिसके बाद सरकार ने 2019 से पेंशन बंद कर दिए। अब हम सरपंचों के अधिकारों को मजबूत करेंगे।
नशा मुक्त गांव को मिलेंगे एक लाख रुपए
उन्होंने इस दौरान सभी पंचायतों से अपील की है कि वह सरकार के नशे विरुद्ध मुहिम का हिस्सा, क्योंकि इसमें पंचायत का सहयोग चाहिए। जो गांव पूरी तरह से नशा मुक्त हो जाएगा, उसको सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए का स्पेशल फंड दिलाया जाएगा। वहीं सिख रेजिमेंट भी खतरे में हैं, क्योंकि युवा मिल नहीं रहे हैं। इसके लिए भी पंचायतों का सहयोग चाहिए।
रजिस्ट्री की भाषा की सरल
सीएम मान ने आगे बताया कि अब रजिस्ट्री की भाषा को सरल कर दिया गया है। अब उर्दू की जगह पर पंजाबी शब्द लिखे जाएंगे। ताकि लोगों को अपना काम करवाने में आसानी हो सके। वहीं अब नरेगा में काम करने वाले लोगों को उन्हीं के गांव में काम दिया जाएगा।