खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इस हमले से पूरा भारत सदमे में हैं। वहीं, पहलगाम हमले से वहां का टूरिसम बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं। हमले के बाद से ही लोग कश्मीर को छोड़ कर भाग रहे हैं। जो सड़के हमेशा पर्यटकों से भरी होती थी आज उस हमले के बाद खाली हो चुकी है। जहां लोगों की गूंज सुनाई देती थी वो बस सुनी हो गई है। इस सूनेपन से वहां काम करने वाले लोग डरे हुए है। उन्हें चिंता है कि अगर पर्यटक यहां नहीं आए तो उनकी जेब पर गहरा असर पड़ सकता है।
हमले का गहरा असर
जानकारी के मुताबिक़ पहलगाम में पिछले 24 घंटे में 20,000 होटल रूम्स के 90% से ज्यादा कमरे खाली हो गए है। पहलगाम होटल्स एंड ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का कहना है कि लोगों का लगातार कॉल आ रहे है बुकिंग को कैन्सल करने के लिए। इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय ने होटलों, एयरलाइनों आदि के फीस माफ करने की एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसके चलते टूरिज्म सेक्टर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।
दुकानदारों को भी भारी नुकसान
बता दें कि पर्यटक स्थल लोगों को काफी रोजगार देती है। अगर ऐसे में लोग नहीं आएंगे तो उनके रोजगार पर भारी असर पड़ सकता है। उन लोगों के काम में मंदी आ सकती है। जो उनके जीवन को तहस नहस कर देगी। इसका खास असर रेस्तुरंट्स, होटलों, दुकानों, टैक्सी व ऑटो रिक्शा चालक, और टूर ऑपरेटरों पर पड़ सकता है।