खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। जहां पर एक लोहा व्यापारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। व्यापारी शराब पीने का शौकीन था। वो नशे की हालत में घर वापिस आ रहा था। इसी दौरान अचानक से उसकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। कार को नुकसान पहुंचा हुआ देख उसने खुद को घर में जाकर गोली मार ली।
शव को कब्जे में लिया
इस घटना के बाद सराभा नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने पोस्टमार्टम को सिविल अस्पतार में भेजा है। वहीं से परिजनों को शव दे दिया जाएगा। लोहा व्यापारी मृतक का नाम दलबीर सिंह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, लोहा कारोबारी साउथ सिटी रोड में स्थित सनव्यू एनक्लेव का रहने वाला था। बीती शाम अपने घर में उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज जैसे ही परिवार के सदस्यों को मिली तो वह उसके कमरे में आए। कारोबारी का उस समय तक काफी खून बह चुका था ऐसे में उन्होंने उसको पास के अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसको वहं पर मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना थाना सराभा नगर की पुलिस को भी दे दी गई। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी ।
कार को नुकसान हुआ तो मारी खुद को गोली
थाना सराभा नगर के एसएचओ नीरज चौधरी ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने दिए हुए बयानों में बताया कि मृतक को शराब पीने का शौक था। उसकी रोलिंग की फैक्ट्री थी। दलबीर ने शराब के नशे में धुत होकर सराभा नगर के इलाके में ही पेड़ में अपनी कार को टक्कर मार डाली। इससे उसकी कार बुरी तरह टूट गई। कार की हालत देखकर उसको बहुत गुस्सा आया और उसने दुखी होकर घर में अपने कमरे में जाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। परिवार वाले उसे अस्पताल में भी ले गए लेकिन उसने पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।