खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बिगड़े हुए संबंध और भी ज्यादा खराब हो चुके हैं। भारत ने पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक के कारण सिंधु जल संधि समझौता रद्द करने के साथ-साथ 4 और फैसले भी लिए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यहां यह आता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होगी या फिर नहीं?
सेरेमनी के समय बंद रहेगा गेट
बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी की मानें तो अब अटारी हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत और पाकिस्तान के जवानों के बीच हाथ नहीं मिलाया जाएगा। इसके साथ ही सेरेमनी के समय बॉर्डर के गेट भी बंद रहेंगे। यह फैसला देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हमले के बाद लोगों ने यह मांग की थी कि पाकिस्तान के साथ रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी जानी चाहिए। बीएसएफ ने सुरक्षा को देखते हुए जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। फिलहाल अभी तक सेरेमनी चलती रहेगी लेकिन इस दौरान हाथ मिलाने जैसे कुछ हिस्से शामिल नहीं होंगे।
आखिर क्या होती है बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी?
आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भारत और पाकिस्तान के बीच में अटॉरी बॉर्डर पर आयोजित होने वाला एक तरह का खास कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच में अनुशासन, जोश और देशभक्ति का अलग ही जोश दिखता है। यह कार्यक्रम सर्दियों में शाम को 4 बजे और गर्मियों में शाम को करीब 05:30 बजे शुरु होता है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हर दिन हजारों लोग आते हैं।