ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश और दुनिया में जबरदस्त प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी सउदी अरब से भारत लौट चुके हैं। देश का पूरा तंत्र आतंकियों की तलाश में है। एक स्वर में हर भारतीय इस हमले की निंदा कर रही है, वहीं दुनिया भर के मीडिया ने इस हमले को कवर किया है।
विदेशी मीडिया की पहलगाम हमले पर कवरेज
इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये हमला कई बीतों सालों का सबसे भीषण हमला है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि "मिनी स्विटजरलैंड" में हमला हुआ है। 57 साल के बीनू भाई के दोनों हाथों और पैरों में गोली लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीनू भाई ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, पर्यटक वहां के दृश्यों का आनंद ले रहे थे। तभी बंदूकधारियों ने अचानक झाड़ियों के पीछे से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मैंने ज़मीन पर लगभग एक दर्जन शवों को देखा है।
कतर के मीडिया चैनल अल जज़ीरा ने लिखा कि हाल के सालों में कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले दुर्लभ रहे हैं, ये उन्हीं में से एक था।
ब्रिटिश अख़बार गार्जियन ने लिखा, भारत प्रशासित कश्मीर के कई इलाक़ों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। जम्मू शहर में दक्षिणपंथी ग्रुप्स के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। जिसमें पाकिस्तान को दोषी ठहराया।
पाकिस्तानी अख़बार डॉन ने इस तरफ़ ध्यान दिलाया कि यह हमला ऐसे समय हुआ, जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत यात्रा पर हैं।
अमेरिकी मीडिया संस्थान CNN ने कश्मीर के IG वीके बिरदी के हवाले से बताया कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि हताहतों में कितने विदेशी नागरिक हैं और कितने भारतीय। जल्द ही घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।