ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के लेकर पूरा देश इस समय गुस्से में है। शुक्रवार को दिल्ली में कारोबारियों ने बंद का ऐलान किया। जिस कारण 8 लाख दुकानें और 900 बाजार बंद रहे। जिससे करीब एक दिन में करीब 1500 करोड़ रुपए का कारोबार ठप हो गया।
मौन व्रत रखा, कैंडल मार्च निकाले
दिल्ली के अलग-अलग बाजारों के कारोबारियों ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन व्रत रखा और इसके साथ ही कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान दुकानें व बाजार बंद दिखाई दिए। कारोबारियों का कहना है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए।
पाक से तोड़ें सभी व्यापारिक संबंध
सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए जाएं। कैट की नेशनल गवर्निंग काउंसिल की अगली बैठक में पाकिस्तान से आयात-निर्यात बंद करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
बंद रहे दिल्ली के यह प्रमुख बाजार
दिल्ली के चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, करोल बाग, सदर बाजार, खारी बावली, लाजपत नगर, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, गांधी नगर, शाहदरा, पीतमपुरा, ग्रेटर कैलाश, और विकासपुरी समेत सैकड़ों बाजारों में व्यापार पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए।