ख़बरिस्तान नेटवर्क:जालंधर में HMV (हंसराज महाविद्यालय) की टीचर्स ने आज काली पट्टी बांधकर 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। टीचर्स की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन कॉलेज को ऑटोनोमस बनाने को लेकर किया जा रहा है। इस धरने की अगुवाई कर रहीं यूनिट प्रधान डॉ. आशमीन कौर, सचिव डॉ. शालू बत्रा, संयुक्त सचिव डॉ. सीमा खन्ना और कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कौर ने संबोधित किया और यूनिट के सदस्यों को ऑटोनोमी से कॉलेज को होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी।
कल निकालेंगे कैंडल मार्च
प्रधान डॉ. आशमीन कौर ने बताया कि कल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। वहीं 26 और 28 अप्रैल को भूख हड़ताल किया जाएगा। इसके साथ ही 29 अप्रैल को दिल्ली में डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के ऑफिस के बाहर रोष रैली की जाएगी ताकि मैनेजमेंट कमेटी अपने इन पर दोबारा विचार कर सके।
दिल्ली में करेंगे बड़ा प्रदर्शन
उन्होंने आगे बताया डीएवी कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बी.बी. यादव के नेतृत्व में डीएवी कॉलेजों के मुद्दे जैसे कि केस प्रमोशन का मामला, 1925 पोस्टों के तहत काम कर रहे अध्यापकों की पूरी तनख्वाह पर CPF की कटौती, सातवां वेतन आयोग लागू करना, एरियर की बकाया राशि जारी करना और कुछ कॉलेजों में वेतन में हो रही देरी आदि डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी की शिक्षक-विरोधी नीतियों के खिलाफ 29 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित रोष रैली में भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।