ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस तनाव के बीच बीएसएफ का जवान पंजाब के फिरोजपुर से गलती से पाकिस्तान की सीमा में घुस गया। जिसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया और उसकी आंखों पर काली पट्टी बांधकर अपने साथ लेकर चले गए।
पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की फोटो भी जारी की है। जिसमें जवान एक-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा हुआ है। पकड़ा गया जवान कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है। बीएसएफ अधिकारी उसे छुड़ाने के लिए लगातार पाकिस्तानी रेंजर्स के संपर्क में हैं।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण वह छाया देखकर खड़े होने के लिए सीमा पार कर गए, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनकी सर्विस राइफल को भी जब्त कर लिया। दोनों देशों के बीच गलती से सीमा-पार की घटनाओं को हल करने के लिए पहले से तय पूरा एक सिस्टम मौजूद है।