ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान ने 48 घंटे बीत जाने के बाद भी BSF जवान को नहीं छोड़ा है। इसे लेकर BSF डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से बात की है। वहीं BSF जवान के भाई ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।
मंगलवार को आखिरी बार हुई थी बात
BSF जवान की पत्नी ने कहा कि मैंने उनसे आखिरी बार मैंने उनसे आखिरी बार मंगलवार रात को बात की थी। मैं बस यही चाहती हूं कि वे जल्द ही घर लौट आएं। हम चाहते हैं कि सरकार उनकी सुरक्षित और तत्काल वापसी सुनिश्चित करे। पूरा परिवार बेहद चिंतित है।
गलती से चले क्रॉस कर गए थे बॉर्डर
बता दें कि बुधवार को साहू गलती से फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात पीके साहू गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया। जिसके बाद उनके हथियार छीन लिए और आंखों पर पट्टी बांधकर अपने साथ ले गए। इसकी फोटो भी सामने आई है।