ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के मॉडल टाउन में पुलिस ने 20 स्पा सेंटरों में छापा मारा। पुलिस को देखते ही स्पा सेंटर में काम करने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस सभी स्पा सेंटरों की अच्छी तरह से तलाशी ले रहा है और उनके डॉक्यूमेंट्स को खंगाला जा रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई अधिकारियों के मिले इनपुट के बाद की जा रही है।
स्पा सेंटर चलाने वालों को थाने बुलाया
वहीं इस दौरान एसीपी रूपदीप कौर खुद मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि अब तक 10 से ज्यादा स्पा सेंटरों की तलाशी ली जा चुकी है। जिनकी गंभीरता से जांच की जा रही है और डॉक्यूमेंट्स को भी खंगाला जा रहा है। वहीं स्पा सेंटर चलाने वालों को थाने बुलाया गया है।
गैर कानूनी गतिविधि पर सख्त एक्शन लिया जाएगा
जांच में स्पा सेंटरों के लाइसेंस चैक किए गए जो सही पाए गए है। इस दौरान स्पा सेंटरों को हिदायते दी गई है। पुलिस की कोशिश यह है कि स्पा सेंटरों में साफ सुथरा काम किया जाए। ऐसे में अगर किसी स्पा सेंटर में गैर कानूनी गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।