ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों को बड़ा झटका देते हुए स्टडी वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है। आस्ट्रेलिया की कई यूनिवर्सिटीज ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड के स्टूडेंट्स पर यह प्रतिबंध लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैडरेशन यूनिवर्सिटी, वैस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और साउदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी जैसे प्रितिष्ठित संस्थानों ने इन राज्यों में आने वाले छात्रों के स्टूडैंट वीजा आवेदनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
स्टूडेंट्स वीज़ा का कर रहे दुरुपयोग
इन यूनिवर्सिटीज में सबसे अधिक फर्जी आवेदन प्राप्त हुए। जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि उनकी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली खतरे में है। यह कदम आस्ट्रेलियाई सरकार कि तरफ से छात्र वीज़ा मार्ग के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को डर है कि कुछ स्टूडेंट्स वीज़ा का दुरुपयोग कर रहे हैं।
अधिकारियों को इन राज्यों से आने वाले वीज़ा आवेदनों में कुछ अनियमितताएं मिली हैं। अधिकारियों ने बताया कि फर्जी छात्र आवेदनों में वृद्धि हुई है। कुछ लोग सिर्फ शिक्षा के नाम पर स्टडी वीजा ले रहे हैं, लेकिन उनका इरादा यहां बसने और अवैध रूप से काम करने का है। इसीलिए ऑस्ट्रेलिया अपनी शिक्षा प्रणाली को बचाने के लिए कठोर कदम उठा रहा है।