खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। पंजाब के सरकारी अस्पतालों में अब अच्छी सुविधाएं दी जाएगी। सरकार 1000 एमबीबीएस मेडिकल ऑफिसरों को भर्ती करेगी। यह भर्ती प्रक्रिया बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के जरिए शुरु होगी। इसमें पहले भर्ती के लिए आवेदन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से लेकर 15 मई तक चलेगी। इसके बाद परीक्षा और बाकी की प्रक्रियाएं शुरु होगी। सरकार का इस पहल को शुरु करने का मकसद राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।
काफी सालों बाद शुरु हुई इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया
पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में पहले ही इस बारे में प्रस्ताव पास हो गया था। इसके बाद भी पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के मेंबरों ने 17 अप्रैल को सरकार के साथ मीटिंग की थी। इस दौरान सेहत सचिव कुमार राहुल ने एसोसिएशन को यह विश्वास भी दिलवाया था कि जल्दी ही एक हजार पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। इससे वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया व नियम व शर्तें पहले ही तय कर ली गई थी। इसके बाद यह नोटिफिकेशन जारी हुई। शिक्षा के बाद सरकार के हेल्थ क्षेत्र में यह बड़ी क्रांति मानी जा रही है क्योंकि बड़े सालों के बाद एक साथ इतने पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु होने वाली है।
इस तरह करें आवेदन
सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भर्ती से जुड़े सारे नियम और आवेदन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से मिल जाएगी। इसके लिए आपको www.bfuhs.ac.in पर लॉगिन करना पड़ेगा। पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन का यह पूरा विश्वास है कि इस कदम से राज्य की अलग-अलग सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सामान्य आपातकालीन और विशेषज्ञों से जुड़ी सेवाएं सम्मान रुप से मजबूत बनेगी। पिछले कुछ सालों में चिकित्सा अधिकारियों की नियमित और समयबद्ध भर्ती के मुद्दे से सरकार और पीसीएमएसए के बीच लगातार पॉजिटिव जुड़ाव भी दिखता है। इसका उद्देश्य है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो पाएं।