श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पूर्व की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इसी उपलक्ष्य में अब कल जालंधर में विशाल नगर कीर्तन निकलने वाला है। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़, जालंधर से शुरु होकर एस.डी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फेटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाऊन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक , रैनक बाजार से होता हुआ गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में खत्म होगा।
सुबह 09 बजे से लेकर 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन
इस नगर कीर्तन में भारी मात्रा में संगत आएगी जिसके चलते शहर में सुबह 09 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है।
ट्रैफिक डायवर्जन कुछ इस तरह होगा
. मदन फ्लोर मिल चौक
. अलास्का चौक
. टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन
. एकहरी पुल/ दोमोरिया पुल
. किशनपुरा चौक/रेलवे फाटक
. दोआबा चौक/रेलवे फाटक
. पटेल चौक
. वर्कशॉप चौक
. कपूरथला चौक
. चिक-चिक चौक
. लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़
. फुटबॉल चौक
. टी-प्वाइंट शक्ति नगर
. नकोदर चौक
. स्काईलार्क चौक
. प्रीत होटल मोड़
. मखदूमपुरा गली (फुल्लांवाला चौक)
. प्लाजा चौक
.कंपनी बाग चौक (पी.एन.बी. चौक)
.मिलाप चौक
.शास्त्री मार्कीट चौक