ख़बरिस्तान नेटवर्क : महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं और वह पूरे सीजन टीम की अब कप्तानी करेंगे। अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी कर रहे थे और जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। चेन्नई ने इस साल 5 मैच खेलें हैं जिनमें से वह 1 ही जीत पाई है और बाकी के 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
इसलिए बने टीम के कप्तान
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान ऋतुराज को चोट लग गई थी। उम्मीद थी कि वह जल्दी फिट हो जाएंगे और टीम में वापसी करेंगे। पर उनकी चोट काफी गंभीर है जिस कारण से उन्हें पूरे सीजन के लिए बाहर बैठना पड़ा है। जिस वजह से टीम मैनेजमैंट ने धोनी को कप्तान बनाया है।
आईपीएल के हैं सबसे सफल कप्तान
आपको बता दें धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 बार खिताब को अपने नाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के लिए दो चैंपियंस लीग भी जीती है। धोनी के दोबारा कप्तान बनने से चेन्नई के फैंस काफी खुश होंगे।