ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के लॉस एंजलिस में होने वाले 2028 के ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की मेंस और वूमेंस टीम दोनों हिस्सा लेंगी। दोनों की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमें सिर्फ 15 सदस्यों का ही स्कवॉड चुन सकती है और टी20 फॉर्मेट में इसे खेला जाएगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इसका ऐलान किया है।
128 साल बाद हो रही है वापसी
यह पहला मौका नहीं कि जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया। 1900 में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था। जिसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था और फ्रांस को सिल्वर मेडल मिला था। हालांकि तब एक ही मैच खेला गया था।
अमेरिका भी ओलंपिक में टीम भेजेगा
अभी तक 2028 ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में अमेरिका का खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें मेजबान कोटे का फायदा मिलेगा। इसका मतलब होगा कि अमेरिका के अलावा पांच और टीमें हिस्सा ले सकेंगी और उन्हें क्वालिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।