ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर की बूटा मंडी में श्री गुरु रविदास धाम के चेयरमैन सेठ सतपाल ने एससी भाईचारे की मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में एससी समाज के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने एक आवाज में श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के प्रधान व आप नेता रॉबिन सांपला का समर्थन किया।
हम रॉबिन सांपला का करते रहेंगे समर्थन
इस मीटिंग के दौरान सेठ सतपाल कहा कि हमारा पूरा समाज रॉबिन सांपला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। क्योंकि हमेशा ही वह हर धर्म और वर्ग के साथ खड़े रहें हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि जो भी बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करेगा, हम उसका विरोध करेंगे।
यह सांपला की नहीं पूरे एससी समाज की लड़ाई
उन्होंने आगे कहा का बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ न तो कई गलत टिप्पणी बर्दाश्त की जाएगी और न ही किसी तरह की अपमानजनक हरकत को सहन किया जाएगा। उनकी शान के खिलाफ हम एक शब्द भी नहीं सुन सकते। यह लड़ाई सिर्फ रॉबिन सांपला की नहीं बल्कि पूरे एससी समाज की है।
मीटिंग में यह सदस्य रहे मौजूद
इस मीटिंग के दौरान श्री गुरु रविदास धाम के चेयरमैन सेठ सतपाल, रजिंदर प्रसाद महे सीनियर वाइस प्रधान, विपिन महे, अक्षय महे, हरिदयाल बांगड़ प्रधान, विनोद जनरल सेक्रेटरी, प्रमोद महे, चंदर महे, देसराज, मूलराज संधू, राम लुभाया, संदीप महे, कमलजीत अबादपुरा, जतिंदर लाडी, राहुल, राजकुमार कौल, विजय कुमार, विक्की बूटा पिंड, नवीक कुमार, गुरप्रताप चहल, अशोक कुमार, रीतक नवीं मौजूद रहे।