ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के फरीदकोट में सैनिकों पर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 2 अप्रैल को सैनिकों पर फायरिंग करने वाला खुद सेना का जवान था। पुलिस ने 77 आर्म्ड रेजिमेंट नाभा में तैनात निरवैर सिंह को इस मामले में नामजद किया है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ़्तारी करने में जुटी है और नाभा पहुंच चुकी है। उसके पकड़े जाने के बाद ही आगे की पूछताछ की जाएगी और घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
2 अप्रैल को की थी फायरिंग
आरोपी की पहचान हो गई है। वो फिरोजपुर जिले का निवासी है। वो खुद एक सेना का जवान है जो आजकल पटियाला के नाभा में तैनात है। बता दें कि कोलोनल कमांडिंग अधिकारी अभिषेक उर्दवर्शी ने शिकायत दी थी कि 2 अप्रैल को उनके दो साथी, जवान नायक गुरजीत सिंह और नायक मनप्रीत सिंह एक स्कॉर्पियो कार में बैठ कर इलाके की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान एक उन्हे एक तेज रफ्तार कार पर शक हुआ तो उन्होनें कार का पीछा किया। 500 माइटर दूर जाने के बाद कार के पास खड़े व्यक्ति ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उनकी गाड़ी की ड्राइवर साइड खिड़की पर तो दूसरी एक टायर पर लगी।