मॉडर्न लाइफस्टाइल में लोगों पर काम का लगातार बढ़ते वर्क प्रेशर और भागदौड़ के बीच कई गम्भीर बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान भी नहीं दे पाते और इससे उन्हें अपनी बीमारी का पता काफी देर से चल पाता है और तब तक उनके स्वास्थ्य को काफी नुकसान भी हो सकता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में जो आपके कमजोर होते फेफड़ों का संकेत हो सकती हैं और इन पर ध्यान देकर आप समय रहते अपने लंग्स को खराब होने से रोक सकते हैं। आइए जानते है फेफड़ों की बीमारी के संकेत….
सीने में दर्द
लंग्स की हेल्थ में गिरावट के साथ ही लोगों को चेस्ट पेन की शिकायत होने लगती है। यह दर्द हल्का या बहुत गम्भीर भी हो सकता है। अगर आपको कई-कई दिनों (2 सप्ताह से अधिक) तक सीने में दर्द की शिकायत हो और दर्द के साथ-साथ अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो या लगातार खांसी की समस्या आती रहे तो तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
रूक-रूक कर सांस लेना
सांस लेने से जुड़ी समस्याएं फेफड़ों की बीमारी का एक संकेत हो सकती हैं। ठीक तरह से सांस न ले पाने के कारणों में लंग्स में बना ट्यूमर या एयर पैसेज ब्लॉक होने जैसी स्थितियां भी हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपको अचानक से सांस लेने से जुड़ी समस्याएं महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।
पुरानी खांसी
जब महीनों तक खांसी की समस्या ठीक ना हो तो यह एक गम्भीर संकेत हो सकता है आपके कमजोर और बीमारी हो चुके फेफड़ों का। जी हां, एक्सपर्ट्स के अनुसार लम्बे समय तक बनी रहनेवाली खांसी की समस्या और खांसते समय खून गिरने की समस्या कमजोर फेफड़ों का एक महत्वपूर्ण लक्षण हो सकती है।
बलगम बनना
इसके अलावा छाती में कफ जमा होने या बलगम बनने की समस्या भी फेफड़ों की खराबी का संकेत हो सकती है। इनमें से किसी भी समस्या के दिखने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए आपको अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।