खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में बारिश के बाद मौसम बदल गया है । साथ ही तापमान गिरकर औसतन 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों में पंजाब के कई हिस्सों में आंधी, तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 4 मई तक अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। 5 मई को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर सहित कुछ क्षेत्रों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि इस दिन राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 6 मई को फिर बारिश कुछ हिस्सों में सीमित रहने वाली है। वहीं पंजाब में हुई बारिश के कारण सभी जिलों में तापमान 34 डिग्री से नीचे चला गया, जो 40 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा था। पंजाब में गुरदासपुर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के चलते यह गिरावट दर्ज की गई है।वेस्टर्न डिस्टर्बन्स साइक्लोनिक सर्कुलेशन की तरह पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बना हुआ है। इसी कारण राज्य में तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बारिश हो रही है।