ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ आ रही फ्लाइट के अचानक दोनों इंजन फेल हो गए, जिस कारण प्लेन में बैठे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया। फ्लाइट में 150 से पैसेंजर्स सवार थे और जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो सभी के हाथ-पांव फूल गए। पर पायलट ने सूझृबूझ का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
लैंडिंग से पहले दोनों इंजन हुए फेल
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार 2 मई की सुबह-सुबह साढ़े छह बजे की है। इस दौरान इंडिगों की फ्लाइट जयपुर से चंडीगढ़ आ रही थी। जैसे ही फ्लाइट चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, पर उससे पहले ही फ्लाइट के दोनों इंजन फेल हो गए। इस दौरान प्लेन में आग भी लग गई।
लैंडिंग से 15 मिनट पहले आई समस्या
फ्लाइट में यह समस्या लैंडिंग से सिर्फ 15 मिनट पहले ही आई। इस दौरान फ्लाइट में बैठे लोग परेशान हो गए और स्टाफ की तरफ से उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश की जाने लगी कि वह शांत होकर बैठ जाए। पर जब एटीसी के निर्देशों के बाद पायलट ने प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया तो फिर सभी ने जाकर राहत की सांस ली।
बारिश के कारण खराब हुए इंजन
पायलट के मुताबिक लैंडिंग के समय इंजन में कोई समस्या आई। पहले इंजन में अचानक आग लगने के कारण जब दूसरा इंजन स्टार्ट किया गया तो उसमें भी आग लग गई थी। यह समस्या बारिश के कारण हो सकती है। पर इस दौरान किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी लोग सुरक्षित हैं।