पंजाब में लगातार 3 दिनों से भारी का दौर जारी है । जालंधर में भी भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण कई जगहों पर पानी भरा हुआ है। वही आज मोदियां मोहल्ला (माई हीरा गेट) में जर्जर मकान गिर गया। इस घटना में बाहर खड़े 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही मलबे के नीचे आने से एक कुत्ता मर गया।
वही बीते दिन डीएवी कॉलेज के पास सड़क पर सफेदे का पेड़ गिरने की घटना सामने आई थी। लोगों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज आई, जिसके बाद जब उन्होंने घर के बाहर जाकर देखा तो पता चला कि पुराना जर्जर मकान गिर गया। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। लोगों ने बताया कि मकान पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। मकान के बाहर खाली जगह होने के कारण लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं।
बारिश का रेड अलर्ट जारी
वही मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने आज पठानकोट, गुरदासपुर, बरनाला, संगरूर और मनसा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है