जालंधर में आज कुछ इलाकों में बिजली बंद रहने वाली है। 66 केवी रेडियल बिजली बशीरपुरा को बंद किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, केवी फीडर लाडोवाली 9 से 12:30 बजे तक बंद किया है।
इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
बताया जा रहा है कि मुरम्मत के चलते यह कदम उठाया गया है। जिन इलाकों में बिजली बंद की गई है उनमें मास्टर तारा सिंह नगर, लाडोवाली रोड, अर्जुन नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, अलास्का चौक, ओल्ड जवाहर नगर, बीएड कॉलेज आदि नजदीक इलाके प्रभावित रहेंगे। लगभग साढ़े 3 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
1 से 4 बजे तक इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
वहीं बता दें कि दोपहर 11 केवी प्रताप बाग फीडर को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान दोपहर 1 से 4 बजे तक एमटीएस नगर, बीएसएनएल एक्सचेंज, सेशन कोर्ट, फगवाड़ गेट, सैदां गेट, आवां मोहल्ला, डीसी कॉम्प्लेक्स, खजूरा मोहल्ला, चौहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, शेखां बाजार, चौक सूदां, टाहली मोहल्ला, कोट पक्षिया पीर, पीर बोदला आदि नजदीकी क्षेत्र प्रभावित होंगे।