जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आज शहर के अलग अलग सब-स्टेशनों के अन्तर्गत रिपेयर कार्य के चलते दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब स्टेशन से चलते फीडर ट्यूबवैल कॉर्पोरेशन, रायपुर रोड, बेदी, के.सी., कोल्ड स्टोर, गुरु अमर दास नगर, गर्दपुर-1, सलेमपुर फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली
इसके साथ ही 11 के.वी. गुप्ता, हिलेरां, वरियाणा-1, जुनेजा, करतार वॉल्व, दोआबा, जालंधर कुंज फीडरों के चलते इलाके कपूरथला रोड, वरियाणा इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स, जालंधर कुंज व आसपास के इलाके सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।
जबकि 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन के अंतर्गत आते फीडर हरगोबिंद नगर, बाबा दीप सिंह नगर, अमन नगर, यूनिक, कोटला रोड, शार्प चक्क, काली माता मंदिर, मुबारकपुर सेखें, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और इंडस्ट्रियल एरिया फीडरों से चलने वाले इलाकों की बिजली सप्लाई दोपहर 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।