पंजाब कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने जालंधर देहाती के करतारपुर ब्लॉक कांग्रेस-2 के प्रधान जोरावर सिंह सोढ़ी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने बताया कि सोढ़ी पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं और पार्टी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तुरंत निष्कासन का फैसला लिया है।
पूर्व मंत्री हैनरी ने की कार्रवाई
करतारपुर हलका इंचार्ज और पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह की ओर से 4 जुलाई को दी गई शिकायत में बताया गया था कि सोढ़ी पर डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मामले में केस दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है।पूर्व मंत्री हैनरी ने कहा कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पार्टी ने तुरंत निष्कासन का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुशासन और पारदर्शिता में विश्वास रखती है और आपराधिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेस ऐसे नेताओं को नहीं देती संरक्षण
हैनरी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी नेता या कार्यकर्ता को संरक्षण नहीं देती, जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप हों या जिनकी गतिविधियां समाज और पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हों। ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करती है