पंजाब के बरनाला के एक युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक युवक बेअंत सिंह उर्फ जगतार (31) पुत्र बचित्तर सिंह करीब दो महीने पहले रोजी-रोटी की तलाश में कनाडा गया था। घटना के बाद गांव व परिवार में मातम का माहौल है। युवक इसी साल अप्रैल में कनाडा गया था।
पांच बहनों का इकलौता भाई था
जानकारी देते हुए मृतक के चाचा हरभगवान सिंह व चचेरे भाई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा अप्रैल में कनाडा गया था, जहां 2 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों ने उन्हें फोन पर इस घटना की जानकारी दी। बेअंत सिंह पांच बहनों का इकलौता भाई था और अपनी विधवा मां मलकीत कौर का इकलौता सहारा था।
परिवार ने कर्ज लेकर भेजा था विदेश
परिवार ने कर्ज लेकर मृतक को उज्ज्वल भविष्य के लिए कनाडा के सरे भेजा था, लेकिन वहां उसके साथ यह दुखद घटना घट गई। उन्होंने बताया कि मृतक युवक ने पांच साल पहले सिंगापुर में काम किया था और उसके बाद वह कनाडा चला गया था। इस अवसर पर गांव के लोगों ने पंजाब और केंद्र सरकार से मृतक के शव को भारत लाने में परिवार की मदद करने की मांग की।