जालंधर में इस साल दीपावली पर बर्ल्टन पार्क में पटाखा मार्केट नहीं लगेगी। जानकारी के अनुसार प्रशासन की तरफ से पार्क में पटाखा मार्केट लगाने से इनकार कर दिया गया है। बता दे कि इस समय बर्ल्टन पार्क में निर्माण एजेंसी की तरफ से स्पोर्ट्स हब का कार्य शुरू किया गया है, जिसके कारण प्रशासन ने पटाखा मार्केट के लिए वैकल्पिक स्थान तलाशने के आदेश दिए गए थे।
चौहका कलां में लगेगी अब पटाखा मार्केट
जिसे लेकेर पटाखा कारोबारियों ने इस मुद्दे को लेकर नगर निगम में मेयर वनीत धीर से मुलाकात की और नए स्थान की मांग रखी। इस पर नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटाखा मार्केट के लिए नई साइट की तलाश शुरू कर दी। सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्ट ने जानकारी दी कि पटाखा मार्केट के लिए चौहका कलां में निगम की जमीन का चयन कर लिया गया है।
बता दे कि यह स्थान सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है, और जल्द ही संबंधित विभागों से अनुमति लेकर वहां पटाखा मार्केट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नए स्थान की घोषणा से पटाखा कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।