ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के जालंधर शहर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार 11 केवी नेहरू गार्डन रोड फीडर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा, जिसके कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि सेंट्रल टाउन, शास्त्री मार्केट, पुराना जवाहर नगर, गोबिंदगढ़, लाडोवाली रोड, नेहरू गार्डन रोड, मंडी फेंटन गंज, प्रेम नगर, शर्मा मार्केट, कृष्णा नगर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसके साथ ही मकसूदां सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते 11 के.वी. भगत सिंह कालोनी, ग्रेन मार्कीट, शांति विहार, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, मकसूदपुर, एच.एम.वी., बस्ती नौ, डी.ए.वी., डिफैंस कालोनी, सलेमपुर, जनता कालोनी, हीरापुर (यू.पी.एस), ए.पी. के मंड व तलवाड़ा, कैटागरी-2 के गुलाब देवी अस्पताल, गुरुद्वारा शिव नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, कैटागरी-4 के एम.ई.एस. व मिल्क प्लांट फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।