ख़बरिस्तान नेटवर्क : बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को प्लेन और टैंपो ट्रैवलर के बीच टक्कर हो गई। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं। हादसे में टैंपो ट्रैवलर के ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। पर गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान प्लेन उड़ान नहीं भर रहा था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।
सवा 12 बजे हुआ यह हादसा
जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को दोपहर सवा 12 बजे एयरपोर्ट के अल्फा पार्किंग बे 71 पर यह हादसा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि टेंपों पर थरड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी का था और उसका इस्तेमाल एयरपोर्ट स्टाफ को छोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
वहीं इस हादसे पर इंडिगो एयरलाइन का बयान सामने आया है। इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। टेंपो प्लेन से टकराया और उसकी छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में ड्राइवर को चोटें भी आई हैं और प्लेन को भी नुकसान पहुंचा है।