ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली पुलिस ने व्यापारियों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को गोल्डी बराड़ का भाई बताकर फिरौती मांगता था। उसकी पहचान लवजीत सिंह (24 साल) के रूप में हुई है जो फरीदकोट का रहने वाला है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।
व्यापारी से मांगी थी एक करोड़ रुपए की फिरौती
लवजीत सिंह ने कुछ दिन पहले ही मोहाली के ऑटो मोबाइल शोरुम के मालिक को खुद को गोल्डी बराड़ का भाई बताते हुए एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके साथ ही उसने वार्निंग भी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी।
फिरौती के लिए वर्चुअल नंबर का करता था इस्तेमाल
शिकायत दर्ज होने के बाद मोहाली की सोहाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अपनी पहचान छिपाने के लिए वह वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था ताकि पकड़ा न जाए। उसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी की गई है। उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
लोगों के डर का फायदा उठा रहे हैं अपराधी
डीजीपी गौरव यादव ने लिखा कि हाल में ही कई मामलों में देखा गया है कि अपराधी कुख्यात गैंगस्टरों का नाम लेकर लोगों के डर का फायदा उठा रहे हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि जब भी जबरन वसूली के लिए कॉल आए तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें, ताकि पुलिस समय रहते अपना काम कर सके।