ख़बरिस्तान नेटवर्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति सुबह को गली में एक्सरसाइज कर रहा है और थोड़ी देर बाद वह गिर जाता है। जिससे उसकी मौत हो जाती है। घटना उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले की बताई जा रही है और मृतक की पहचान प्रमोद बिंजोला के रूप में हुई है।
17 अप्रैल की है घटना
बताया जा रहा है कि वायरल हो रही वीडियो 17 अप्रैल की है। वीडियो में प्रमोद रोज की तरह सुबह-सुबह एक्सरसाइज करता हुआ दिख रहा है। जिसमें वह एक्सरसाइज में थक जाने के बाद थोड़ा आराम करता है और स्लैब पर बैठ जाता है। लेकिन कुछ देर बाद ही वह स्लैब से नीचे गिर जाता है। जब तक लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसने अपना दम तोड़ दिया था।
हार्ट अटैक के कारण हुई मौत
डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमोद की जान हार्ट अटैक के कारण हुई है। जहां इस घटना से प्रमोद का परिवार और उसके दोस्त काफी गहरे शोक में हैं। तो वहीं आस-पास के इलाके वाले लोग काफी हैरान हैं, क्योंकि प्रमोद अपनी सेहत का काफी ध्यान रखता था और रोजाना एक्सरसाइज करता था।
जानें क्या कहना है एक्सपर्ट्स का
वहीं इस मामले पर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोज एक्सरसाइज करना जरूरी है, पर इसके साथ ही अपनी सेहत का समय-समय पर चैकअप करवाना भी जरूरी है। शुरू के अंदर कई बीमारियां छिपी हुई होती हैं जो अचानक सामने आ जाती हैं। दिल से जुड़े टेस्ट जैसे ईसीजी, ईको और स्ट्रेस टेस्ट जरूर करवाने चाहिएं। खासकर उन लोगों को जो रोज एक्सरसाइज करते हैं।