दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार रात को एक तीन मंजीला इमारत गिरने के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 8 लोग एक ही परिवार के है।घायलों में 6 लोगों को उपचार देने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वही पांच की हालत अभी भी गंभीर बताई गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत फंड में से 2 लाख रुपये और घायलो को 50 हजार रूपये दिए जाएंगे।पुलिस ने लापरवाही के कारण हुई मौत की फआईआर दर्ज कर ली है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने जाहिर किया दुख
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मुस्तफाबाद में हुए हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल से मलवा हटाने का काम जारी है । यह पिछले 15 सालों में दिल्ली में दूसरा सबसे बड़ा हादसा है। इस से पहले लक्ष्मी नगर में भी एक पांच मंजिला इमारत के गिरने से लगभग 70 लोगों की मौत हो गई थी।