नवरात्रों को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस के महानिदेशक DGP गौरव यादव ने सभी पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस.पी को आज निर्देश भेज कर कहा कि राज्य में सभी मंदिरों के आस-पास नवरात्रों से पहले ही कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए जाएं।
मंदिरों के बाहर तैनात पुलिस फोर्स
DGP गौरव यादव ने अपने निर्देशों में पुलिस अधिकारियों से कहा कि रात के समय लोग मंदिरों में विशेष रूप से भारी गिनती में पहुंचते हैं इसलिए नवरात्रों के 9 दिनों में जहां एक तरफ दिन के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखी जाए वहीं दूसरी तरफ रात के समय सुरक्षा को और भी कड़ा किया जाना चाहिए।
जानकारी के अनुसार इसके लिए कुछ जिलों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि उन्हें मंदिरों के बाहर तैनात किया जा सके।
प्रापत जानकारी के अनुसार DGP गौरव यादव की और से भेजे गए इस निर्देशों में कहा गया कि जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला जैसे बड़े महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए और पुलिस अधिकारियों को फील्ड में भेजा जाए ताकि वे अभी से कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा ले सकें।
DGP ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान राज्य पुलिस ने गैंगस्टरों तथा नशा तस्करों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण में रखा है और इसके साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को रिकवर भी किया है।