ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में पिछले एक-दो दिन से मौसम खराब हुआ पड़ा और तेज आंधी चल रही है। तेज आंधी के कारण पावरकॉम को करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। क्योंकि 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर और 2000 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
ट्रांसफार्मर, खंभे और ट्रांसमिशन लाइन क्षतिग्रस्त हुईं
रिपोर्ट के मुताबिक पावरकॉम के एक अधिकारी ने बताया कि आंधी चलने के कारण ट्रांसमिशन लाइन और कई टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिससे 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। तो वहीं 2 हजार से ज्यादा खंभे और 100 ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने के कारण ढाई करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है।
कई इलाकों में बिजली प्रभावित
अधिकारी ने आगे बताया कि कई इलाकों में 8 से 10 घंटे तक बिजली भी प्रभावित हुई है। मालवा क्षेत्र में तूफान के कारण सैकड़ों पेड़ भी उखड़ गए। इससे मलेरकोटला, पटियाला, संगरूर और बरनाला इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। एक कृषि अधिकारी ने बताया कि तूफान के कारण गेहूं उत्पादकों को करीब 2-3 फीसदी उपज का नुकसान होने की संभावना है।