ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर में प्रकृति ने अपना प्रकोप बरसाया है। जहां बादल फटने के कारण कई घर नष्ट हो गए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई । बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। जिसके कारण पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही रामबन जिले के बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड घटनाएं हुई हैं। जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। साथ ही कई वाहन फंसे हुए हैं।