ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में दो दिनों की बारिश के बाद कई जिलों में तापमान में मामूली गिरावट देखी गई है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है और तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज फिर से पंजाब में बारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, हालांकि, तापमान अभी भी सामान्य के आसपास बना हुआ है।
आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे फिर से बढ़ेगा। इस दौरान लू चलने की भी संभावना है।वहीं आज संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना जिलों में बिजली गिरने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। पिछले दो दिनों में पंजाब के अधिकांश जिलों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश के आसपास के जिलों में आज बारिश हो सकती है।
3 लोगों की मौत
वहीं जम्मू-कश्मीर में प्रकृति ने अपना प्रकोप बरसाया है। जहां बादल फटने के कारण कई घर नष्ट हो गए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई । बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। जिसके कारण पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही रामबन जिले के बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड घटनाएं हुई हैं। जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। साथ ही कई वाहन फंसे हुए हैं।