ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के जालंधर में आज बिजली कट लगेगा, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार 66 के.वी., 11 के.वी. नीलकमल, वरियाणा-2, संगल सोहल, फीडरों की सप्लाई 6 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। जिससे उक्त फीडरों के अर्न्तगत आते संगल सोहल, वरियाणा काम्पलैक्स, इंडस्ट्रीयल एरिया व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
9 से 5 बजे तक बिजली रहेगी गुल
इसके साथ ही जलालाबाद में आज लंबे समय तक बिजली गुल रहने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 132 के.वी. रविवार को जलालाबाद सब-डिवीजन के अंतर्गत क्षेत्र में प्री-पेड 132 के वी पावर हाउस जलालाबाद का अति आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण आज सुबह 9 बजे से 5 बजे तक इस पावर हाउस से संचालित होने वाले सभी 11 के.वी. पावर स्टेशन बंद रहेंगे।
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
इस दौरान फिरोजपुर रोड, बरूवाला, अरायनवाला, बैंक रोड, महमू जोया, सिविल अस्पताल रोड, आलमके, तिवाना रोड, सुखेरा, बग्गा बाजार, घूरी, कालू वाला, घंगा, फाजिल्का रोड, गुहारवाला रोड, गुहारवाला रोड, मौरवाला रोड लाइनों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।