ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर कैंट के दीप नगर में 2 पक्षों के बीच लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था और उसे ईलाज के लिए जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। मामले पर पुलिस की तरफ से ढीली कार्रवाई के बाद मृतक के परिजनों ने तल्हण रोड को जाम कर दिया। इस धरने में बसपा नेता बलविंदर कुमार भी मौजूद रहे।
10-12 नौजवानों ने घेर कर मारा
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके बेटे को 10-12 नौजवानों ने घेरकर मारा है। हमने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत भी करवाई थी। पर पुलिस ने सिर्फ 2 नौजवानों को ही गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी आरोपी सरेआम घूम रहे हैं और उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
3 दिन में पकड़ने का दिया आश्वासन
वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार को आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में जितने भी आरोपी हैं उन्हें 3 दिन में पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के पीड़ित परिवार ने जाम को खोला। जिसके बाद दोबारा से सड़क पर आवाजाही शुरू हो पाई।
कैंट जाम करने की दी चेतावनी
वहीं पीड़ित परिवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस 3 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम फिर प्रदर्शन करेंगे। पर इस बार पूरा कैंट का एरिया जाम करेंगे। आरोपियों में एक पुलिस मुलाजिम का बेटा भी जिस कारण पुलिस मामले की ढीली कार्रवाई कर रही है।