खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में चोरों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि चोर नशे के लिए मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब थाना लांबड़ा के अंदर आने वाले इलाके से सामने आया है। यहां चोर शीतला माता के मंदिर से नगदी, गहने और बाकी का सामान लेकर भाग गए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इस सारी घटना की सूचना मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंचकर थाना लांबड़ा के एसएचओ पंकज भनोट मामले की जांच कर रहे हैं। आपको बता दें कि चोर मंदिर के अंदर बने कमरे में घुसे। वहां से उन्होंने 1 लाख की नकदी, मूर्ति पर चढ़ा हुआ चांदी का मुकुट, डीवीआर, इनवर्टर और कई तरह का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए खुद बताया है कि उनकी टीमें उस इलाके में लगे हुए सभी सीसीटीवी फुटेज को देख रही हैं। जल्द ही कोई भी सबूत मिलने पर वह चोरों को गिरफ्तार कर लेंगे।