ख़बरिस्तान नेटवर्क : आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब हाल ही में मोहाली के खरड़ में स्कूटी सवार महिला से बाइक पर आए दो बदमाश सोने की चेन गले से खींचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तुरंत अपना सिर नीचे झुका लिया, जिससे लुटेरा उनकी चेन नहीं खींच सका।
जानकारी मुताबिक, पति-पत्नी रामायण का पाठ सुनकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में 2 मोटरसाइकिल सवार आए और गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन खींचने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने तुरंत अपना सिर नीचे झुका लिया, जिससे लुटेरा उनकी चेन नहीं खींच सका। वह संभल पाती, इससे पहले ही बाइक सवार युवक फरार हो गया।