ख़बरिस्तान नेटवर्क : बाजारों में कई तरह के फूड पैकेट बेचे जा रहे हैं, लेकिन इन्हें बनाते समय लापरवाही बरती जा रही है। सहारनपुर के बाजार में बच्चों के लिए बिकने वाले एक फूड पैकेट में एक भुना हुआ चूहा मिलने का एक नया मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पैकेट के अंदर से मरा हुआ चूहा मिला
चूहा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पांच रुपए वाले पैकेट के अंदर भुना हुआ चूहा लोगो की तरफ़ से दिखाया जा रहा है। यह वीडियो कस्बा तीतरो क्षेत्र के गांव कोलाखेड़ी की बताई जा रही है, जिसमें साफ साफ देख सकते हैं कि 5 रूपये में “खाली पेट भरके” नाम से दुकानों पर बिक रहे इस पैकेट के अंदर मरा हुआ चूहा मिला है।
इसके बाद खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंची और मामले की जांच की। फिलहाल विभाग की टीम सेल्समैन का पता लगा रही है। ताकि पैकेट में भुना हुआ चूहा का पता लगा सके कि आखिरकार ये कैसे हुआ। पैकिंग के दौरान लापरवाही क्यों बरती गई या फिर किसी ने ऐसा क्यों किया है।